बहराइच में आदमखोर भेड़िये की खोज जारी, 50 वर्षीय महिला पर हमला

Pushpa Devi’s house where the wolf attacked her while she was sleeping (inset- Pushpa Devi is in the hospital)

बहराइच डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच में जहां प्रशासन द्वारा छठे आदमखोर भेड़िये की तमाम खोजी साधनों के साथ तलाश में रात-दिन एक किए हुए है, वहीं बुधवार की रात को किसी हिंसक वन्यजीव ने 50 वर्षीय पुष्पा देवी पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र के रायपुर कोरियन टेपरा गांव की है जहां रात लगभग 10 बजे जब पुष्पा देवी सो रही थी उसी समय भेड़िये ने उनका गला पकड़ लिया। खुद को छुड़ाने में वह काफी घायल हो गईं। महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजन बताते हैं कि “रात के करीब 10 बजे थे, जब पुष्पा देवी गहरी नींद में सो रही थी। भेड़िया पहले से ही घर में कहीं से आकर छिपा हुआ था। उसने आकर उसका गला पकड़ लिया तो वह चीखने चिल्लाने लगी। घर के अन्य सदस्यों ने उसकी चीख सुनी, तो सभी उसकी ओर दौड़े। पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए लेकिन तबतक भेड़िया भाग गया।”

इस घटना ने क्षेत्रवासियों के भय को और बढ़ा दिया है। इससे पहले बुधवार को एक 11 वर्षीय लड़की भेड़िये के हमले में घायल हो गई थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बहराइच ज़िले के तहसील महसी के अलग-अलग गांवों में आदमखोर भेड़ियों के हमलों के कारण अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।

डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने उपद्रवी भेडियों की सक्रियता पर नजर रखने के लिए सेक्टरों में पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। रेस्क्यू टीमों ने थर्मल ड्रोन की मदद से ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थानों पर भेड़िया को खोजने का कार्य किया जा रहा है, साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाकर भी उनकी तलाश की जा रही है।  उन्होंने बताया कि कैमरा ट्रैप्स को इन क्षेत्रों में स्थापित कर भेड़िया के आवागमन की निगरानी की गई। गश्ती दल ने पैदल चलकर भेड़िया के पदचिन्हों की खोज की, जबकि जन जागरूकता टीमों ने गांवों में पोस्टर और बैनर लगाकर संगोष्ठियों और बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *