बहराइच डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील क्षेत्र में भेड़िये के हमले में दो लडकियां घायल हो गईं। घायल लड़कियों को प्राथमिक इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बहराइच जिले के महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों के लगातार हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हरदी थाना क्षेत्र के मैकूपुरवा ग्राम पंचायत के मजरा गड़रियनपुरवा गांव निवासी लक्ष्मी नारायण की बेटी सुमन (12) मंगलवार रात अपने परिजनों के साथ सो रही थी, उसी दौरान भेड़िये ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर भेड़िया सुमन को छोड़कर भाग गया। इसी तरह खैरीघाट थाना क्षेत्र के भिवनियापुर गांव में किशोरी लाल की बेटी शिवानी (12) पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े 04 बजे भेड़िये ने हमला कर दिया। भेड़िये ने शिवानी को घसीटा, फिर उसे छोड़ दिया और जब परिवार के अन्य सदस्य उसकी मदद के लिए दौड़े तो वह गायब हो गया। दोनों लड़कियों को तुरंत इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया और बाद में आगे की देखभाल के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इन हमलों की सूचना मिलने पर खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार यादव और संबंधित पुलिस अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर घटनाओं की जांच की है।
हिंसक जानवर की पहचान, तलाश एवं रेस्क्यू की कार्यवाहियों की जा रही हैं- डीएफओ
प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच ने बताया कि उपद्रवी भेड़िया के सक्रियता प्रभावित क्षेत्र में हिंसक जानवर द्वारा 02 घटनाएँ कारित की गयी हैं। तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम गड़रियनपुरवा, दाखिला-मैकूपुरवा में ग्रामीणों के कथनानुसार 10 सितम्बर 2024 को रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे सुमन पुत्री स्वर्गीय लक्ष्मीनरायन आयु लगभग 13 वर्ष को उपद्रवी भेड़िया द्वारा घायल किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। घायल बालिका का उपचार किया जा रहा है।
डीएफओ ने बताया कि इसी प्रकार तहसील-महसी के ग्राम-भवानीपुरको प्रातः लगभग 4:45 बजे कुमारी शिवानी पुत्री किशोरी यादव आयु लगभग 12 वर्ष को उपद्रवी भेड़िया द्वारा घायल किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। घायल बालिका का उपचार किया जा रहा है तथा घटना स्थल पर वन विभाग की गश्ती टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे व पैदल कुम्बिंग कर हिंसक जानवर की पहचान, तलाश एवं रेस्क्यू की कार्यवाहियों की जा रही हैं।