बहराइच डेस्क। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच के परिसर में आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा बृजेश पाण्डेय ने विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी शिव भूषण सिंह, राजा पयागपुर यशुवेन्द्र विक्रम सिंह एवं उपाध्यक्ष रण विजय सिंह के साथ पुष्पेन्द्र कुमार, रवि कुमार विश्वकर्मा, हरीराम, तुफेल, मिज्जन अली, मो. मुईन, विकास प्रजापति सहित 31 प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट का वितरण किया।
जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने भारत माता की जयघोश के साथ युवाओं का आवाह्न किया कि शिक्षण कार्य में टैबलेट का सदुपयोग कर अपनी जिन्दगी में मनचाहा मुकाम हासिल कर जनपद का नाम रोशन करें। श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ कोरोना काल से ही टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण का कार्य प्रारम्भ किया गया है। योजना अन्तर्गत प्रदेश के युवक युवतियों को बिना भेदभाव के टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है ताकि युवा इस उपकरण से अपने सुनहरें भविष्य का सपना साकार कर सकें। जाति/धर्म जाति धर्म का भेदभाव किये बिना सामाज के सभी वर्गाे के युवक युवतियों को आनलाइन पढाई का अवसर मिल सकें।
विशिष्ट अतिथि शिव भूषण सिंह द्वारा तकनीकी शिक्षा में टैबलेट/स्मार्टफोन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं का आहवान किया इस गैजेट का उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सहयोग प्रदान करें। टैबलेट वितरण कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनुसूइया पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, विजय वर्मा, डी.के. त्रिपाठी, अभय शर्मा, मसऊद अहमद, राहुल बाजपेयी, धर्मेन्द्र गोंड, अमित पाण्डेय, अनुराधा देवी, पीयूष तिवारी, अर्पित मौर्या, शत्रुघन प्रसाद, बालगोविन्द, अरविन्द कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में नोडल प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति शर्मा द्वारा सभी उपस्थित को आभार ज्ञापित किया गया।