मनोरंजन डेस्क। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एटली इस अभिनेता सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं। एटली ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लेकर सुपरहिट फिल्म जवान का निर्माण कर चुके हैं। अब वह बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं।
खबरों के मुताबिक सलमान खान को दो हीरो वाली फिल्म की स्टोरीलाइन और आइडिया काफी पसंद आया था और अब उन्होंने एटली से इसकी स्क्रिप्ट तैयार करके लाने को बोला था। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान को एटली की फिल्म की पटकथा बहुत पसंद आ चुकी है और इसमें काम करने के लिए हामी भर दी है। एटली की ये छठी फिल्म होने के कारण इसे A6 बोला जा रहा है। खबरों के अनुसार, निर्देशक एटली इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम अक्टूबर के महीने से प्रारम्भ कर सकते हैं।