
बहराइच डेस्क। उत्तर प्रदेश के मंत्री और राज्य कांग्रेस के जोनल समन्वयक नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में भाजपा नेता मौलाना राशिद के डिंपल यादव के मस्जिद जाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का मस्जिद जाना और नमाज़ पढ़ना पूरी तरह से जायज़ है, भले ही वे किसी भी धर्म की हों।
सिद्दीकी ने महिलाओं की इज्जत और उनकी अधिकारों की बात करते हुए कहा, “मैं सभी की इज्जत करता हूं, चाहे वह डिंपल हों, बहन जी हों या प्रियंका गांधी। हर किसी का सम्मान मेरी प्राथमिकता है।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ने मौलाना राशिद को तमाचा मारा है, तो यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि मौलाना राशिद टीवी डिबेट में पैसे लेकर बोलते हैं। मैने उनके डिबेट देखना बंद कर दिया है।
देश की वर्तमान स्थिति पर अपनी चिंता जताते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि देश को खतरा है और शांति बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि राहुल गांधी ने सभी के पास जाकर नफरत छोड़कर प्रेम का संदेश फैलाने का काम किया है।
सिद्दीकी ने “भारत जोड़ो” अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि हिन्दू-मुस्लिम का साथ छूट जाएगा, तो देश टूट जाएगा। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि हम सभी प्यार और भाईचारे से रहें, ताकि भारत सुरक्षित और मजबूत बना रहे।