बहराइच। ज़िले के सम्मानित किसान दिलीप कुमार पाण्डेय ने अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण से बहराइच उद्यान विभाग में हो रहे घोटाले की शिकायत रजिस्टर्ड डाक के ज़रिए की है। उनका मुख्य रूप से कहना है कि विभाग फसल किसी और कि और पेमेन्ट किसी और को करके अनुचित लाभ उठा रहा है और सरकार की छवि को खराब कर रहा है।
ज़िला उधान अधिकारी दिनेश चौधरी जब से जनपद में आये है तब से बराबर भ्र्ष्टाचार किए जा रहे है जो कि निम्न प्रकार है।
जनपद बहराइच में चार निरीक्षक तैनात है जबकि पुरे जिले का कार्य उनके चहेते कर्मचारी पंकज वर्मा द्वारा किया जा रहा है जबकि पंकज वर्मां को नियम विरुद्ध इनके-उपनिदेशक उद्यान गोंडा का चार्ज लेते ही जनपद बहराइच में तैनाती दे दी गयी जबकि शासन द्वारा इस पर रोक लगायी जा चुकी है। शासन की अनुमति के बगैर किसी दुसरे जिले कर्मचारी को सम्बद्ध किया जाये और इनका मंडल से बाहर स्थान्तरण किया जाये।
2-जिला उद्यान अधिकारी बहराइच द्वारा फर्जी बिल लगाकर किसानो के हक की रकम का बंदरबाट किया जा रहा है यदि इन बिलों का मिलान सम्बंधित फर्म से कर लिया जाये तो सभी बिल फोटोस्टेट पाई जायेंगे I केला का रोपण किसी दुसरे के यहा है परनु भुगतान दुसरे किसानो कर बंदरबाट किया जा रहा है। केला किसानो के पहले आओ पहले पाओ की धज्जियां उडाई जा रही है जबकि असली किसान दर – दर के धक्के खा रहे है। रबी गोष्टी में माननीय विधायक महसी सुरेश्वर सिंह द्वारा इनके कार्यों पर नाराजगी दिखाई गयी थी जिस पर जिला उद्यान अधिकारी बहराइच द्वारा कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दिया गया।
3- फलो के क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में बिना पौधा लिए फर्जी भुगतान लीची, किन्नो, पपीता आदि का किया जा रहा है जो कि जाँच के समय फर्जी पाया जायेगा I इसी तरह सब्जी मसाला के बीजो को बहुत कम मात्रा में मंगाया गया है। फर्जी सूची निकालकर भुगतान किया जा रहा है जबकि बीज बहुत कम बाँटा गया है।
4- औद्योनिक गोष्ठियों एव ट्रेनिंग का भी भुगतान नहीं किया जा रहा जिससे विभाग और सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
अतः ऐसी स्थिति में किसी उच्च अधिकारी से जाँच कर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि सरकार की छवि धूमिल न हो।