
बहराइच, डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र में बीते 48 घंटे में पहले बाघ फिर तेंदुए का शव मिलने से वनविभाग में हड़कंप मचा है।
जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग बीते दो दिनों में एक बाघ व तेंदुए की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। इनकी मौत कैसे हुई इसका भी पता नहीं चल सका है। दोनो के शवों का पोस्टमार्टम करा उनके विसरे को बरेली भेजा गया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में स्थित ट्रांस गेरूआ इलाके में मिले दो दिन पूर्व एक बाघ की मौत के कारणों का अभी पता भी नहीं चल सका था। कि तभी सोमवार को वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज में स्थित भिउरा वीरघाट ग्राम में एक ग्रामीण के मकान में पीछे एक तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी , जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसे रेंज कार्यालय लाया गया।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वनाधिकारी बी शिव शंकर ने बताया कि एक मर तेंदुए का शव मिला है । पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके शव का अंतिम संस्कार कर मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसके विसरे को सुरक्षित कर बरेली प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
वही दो दिनों एक बाघ व तेंदुए की मौत से वन जीव प्रेमी भी दुखी हैं । इनकी मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका।