
दिनेश चन्द
बहराइच डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के संरक्षित कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटे ग्राम त्रिलोकी गौढ़ी निवासी एक ग्रामीण को रविवार शाम को बाघ ने हमला कर मार डाला।
जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय रतीराम यादव अपने मवेशियों के लिए गन्ने की पत्तियां काटने के लिए गन्ने के खेत में गए थे। इसी दौरान जंगल से निकले बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया और उन्हें खींचकर जंगल की ओर ले गया। गन्ने के खेत में धान की कटाई कर रहे अन्य ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना रतीराम के परिवार को दी। जब परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपने रतीराम का क्षत विक्षत शव देखा। इस पर तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह बड़े जानवर द्वारा किया गया हमला प्रतीत होता है। डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि वह मौके पर जा रहे हैं और बाघ के हमले की जांच की जा रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और चिंता की भावना पैदा कर दी है।