
बहराइच डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को हुई साम्प्रदायिक हिंसा फिलहाल अब शांत है। उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश के खुद सड़क पर उतरने के बाद आक्रोशित भीड़ फिलहाल काबू में है। सड़कों पर हिंसा करने वाले लोग अब नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि, पूरे जनपद में शांति बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। एडीजी अमिताभ यश के मौके पर पहुंचे के बाद से हिंसा का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। दंगा प्रभावित क्षेत्र जैसे महराजगंज, महसी समेत पूरे बहराइच में अब शांति कायम है। रविवार को हुई हिंसा तथा हत्या के मामले में पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है। हिंसा में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा का माहौल बना रहे। इस स्थिति में सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें। बहराइच में अब स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।