बहराइच डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हाल के दिनों में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने शनिवार को एक अंतर्जनपदीय गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बंद घरों की रेकी करके चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए गिरोह के चार शातिर सदस्य सीतापुर जिले के निवासी हैं। ये लोग बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ और अन्य जनपदों में बाइक से पहुंचकर बंद घरों की रेकी करते थे और दरवाजे में लगे ताले को देखकर चोरी की योजना बनाते थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य चोरी किए गए जेवरात को सीतापुर जिले के तीन आभूषण विक्रेताओं को बेचते थे, जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये नकद, लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और एक कार बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तगण को भारतीय दंड संहिता की धारा 411 IPC/ 317(2) BNS और 413 IPC/ 317(4) BNS के अंतर्गत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया।