बहराइच डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र में स्थित घाघरा नदी के तट पर बुधवार शाम को जितिया पूजा के अवसर पर स्नान करते समय दो किशोरियां डूब गईं। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, स्थानीय लोग और पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार को महिलाओं ने अपनी संतान की दीर्घायु के लिए जितिया व्रत रखा था। इसके बाद सभी महिलाएं और गांव की बेटियां नदी के तट पर स्नान करने पहुंची। सुजौली थाना क्षेत्र के मौरहवा गांव के पास स्थित घाघरा बैराज में स्नान कर रही महिलाओं के बीच बड़खड़िया गांव की दो किशोरियां, सीमा (16) पुत्री हरिश्चंद्र और लाली (14) पुत्री विजेंद्र, गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। आसपास के लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी की गहराई और धारा के तेज होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। दोनों किशोरियां नदी के बीच धारा में बह गईं। घटना के बाद नदी के तट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। प्रभारी निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच रही है और दोनों किशोरियों की तलाश की जा रही है। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की टीम भी बचाव कार्य में लगी हुई है।