बहराइच डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी क्षेत्र में आदमखोर भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पांचवे भेड़िये के पकड़े जाने के बाद अकेला छठा भेड़िया लगतार महिलाओं और बच्चे पर हमला कर रहा है। रविवार की रात को भी भेड़िया ने छत पर सो रहे 11 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। हमलों में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है। पहले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है।
महसी के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी में 11 वर्षीय इबरार पुत्र मोहम्मद उमर पर भेड़िया ने रात लगभग ढाई बजे हमला कर दिया। इबरार अपनी मां के साथ घर की छत पर सो रहा था, तभी अचानक भेड़िया छत पर आया और उसने बच्चे की गर्दन पकड़ ली। जब इबरार ने छटपटाना शुरू किया, तो उसकी मां जाग गई। उसने तुरंत चादर से भेड़िया को भगाने की कोशिश की। इस बीच, भेड़िया बच्चे को घसीटने की कोशिश करता रहा, लेकिन बच्चे की मां की तेज चिल्लाहट ने अंततः उसे भागने पर मजबूर कर दिया। इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रविवर को भेड़िया प्रभावित महसी क्षेत्र का दौरा किया था, जहां उन्होंने स्थानीय निवासियों से उनकी समस्याएं सुनी और स्थिति का मूल्यांकन किया।
उधर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच ने इस घटना के बारे में बताया कि दिनांक 15/16 सितम्बर की रात को करीब पौने तीन बजे थाना हरदी क्षेत्र के पिपरीमोहन गाँव निवासी मोहम्मद उमर के पुत्र इमरान उम्र लगभग 11 वर्ष को अज्ञात जानवर द्वारा घायल किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। वहाँ जाकर जॉच की गयी, मौके पर कहीं भी भेड़िया का पगचिन्ह नहीं पाया गया। जो पगचिन्ह पाया गया वह भेडिया के पगचिन्ह से मेल नहीं खाता है। डाक्टरी रिपोर्ट के मुताबिक इमरान की गर्दन पर जो चोट के निशान हैं वह निशान जानवर के काटने जैसा लग रहा है।