बहराइच डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बाइक अचानक सामने आए कुत्ते से टकराकर पलट गई। यह घटना बहराइच-बलरामपुर हाईवे के डीहा के तेलीपुरवा इलाके में हुई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, देहात कोतवाली के बहादुर चक गांव निवासी बाइक सवार गुड्डू (30) और मोबीन (28) ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के लिए शहर के बाजार से कुछ खरीददारी कर अपने गांव लौट रहे थे। अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ जाने के कारण गुड्डू ने उसे बचाने का प्रयास किया, इसी दौरान बाइक पलट गई। पलटने के बाद बाइक में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे गुड्डू के पेट और कमर का बांया हिस्सा फट गया और उसकी आंतें बाहर आ गईं। वहीं, मोबीन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाकर दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। चिकित्सकों ने गुड्डू को जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया है और त्योहार का माहौल भी फीका पड़ गया है।
इस मामले में दरगाह थाना के थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अस्पताल से हादसे की सूचना मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि बाइक सवार आतिशबाजी का सामान ले जा रहे थे, मामले की जांच की जा रही है।