मनोरंजन डेस्क। अगर आप भारतीय सिनेमा के प्रशंसक हैं, तो आपके लिए एक रोमांचक खबर है। भूल भुलैया फ़्रैंचाइज़ की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “भूल भुलैया 3” इसी साल दीवाली के मौके पर 01 नवंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है। आइए इस फ़िल्म के सितारों के बारे में जानें जो एक बार फिर स्क्रीन पर छाने वाले हैं।
बताते चलें कि ये फ़िल्म भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। साल 2007 में प्रदर्शित प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा, राजपाल यादव और परेश रावल ने शानदार अभिनय दिखाया था। इसके बाद साल 2022 में रिलीज हुए दूसरे भाग में कार्तिक आर्यन के साथ ही कियारा आडवाणी ने अहम भूमिका निभाई और अब “भूल भुलैया 3” में दर्शकों को कार्तिक आर्यन, तृप्ती डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का अभिनय देखने को मिलेगा।
निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट का ऐलान किया है। इसी साल दीवाली के मौके पर 01 नवंबर को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज होगी। हाल ही में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने फिल्म की रिलीज डेट का हिंट दिया था। कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था- इस दिवाली मिलते हैं।