बाबुल का ऑगन बना बहराइच का महाराज सिंह इण्टर कालेज

बहराइच डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत महाराज सिंह इण्टर कालेज के परिसर में विकास खण्ड चित्तौरा, रिसिया, मिहींपुरवा, महसी, शिवपुर, तेजवापुर, फखरपुर, और कैसरगंज के अंतर्गत कुल 36 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर 32 हिंदू जोड़ों के साथ-साथ 04 मुस्लिम जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ फेरे लिए।
विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी एवं सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, और जिला प्रोवेशन अधिकारी ने उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट देकर स्वागत किया।
विधायक पयागपुर श्री त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर जरूरतमंद तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। श्री त्रिपाठी ने सामूहिक विवाह जैसी योजना का आयोजन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
सदर विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल ने नव विवाहित दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गरीब कन्याओं के विवाह के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, जिसके लिए प्रदेश में प्रति वर्ष एक लाख से अधिक गरीब कन्याओं के विवाह के लिए बजट का प्राविधान किया गया है।
इस समारोह में अतिथियों ने पहली वेदी पर बैठकर विधिवत पूजा पाठ सम्पन्न करने के बाद हिंदू सप्तपदी विवाह विधि से कन्याओं का कन्यादान करते हुए नव दम्पत्तियों को वैवाहिक सामग्री और मिष्ठान का वितरण कर सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में सम्बन्धित अधिकारी, गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में वर-वधू पक्ष के सगे-सम्बन्धी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *