बहराइच डेस्क। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने वैदिक मंत्रोचार के बीच श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड नानपारा के 41वें गन्ना पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की, जिन्होंने समय पर पेराई सत्र शुरू करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास निश्चित रूप से किसानों के लिए लाभकारी होगा।
जिलाधिकारी ने मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे किसान हित में निरंतर कार्य करते रहें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी गन्ना तौल केंद्र पर किसानों से शोषण नहीं होना चाहिए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने तौल केंद्रों पर किसानों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने और आस-पास के मार्गों की मरम्मत की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी मिल अधिकारियों को निर्देशित किया।
पेराई सत्र के शुभारंभ पर मिल में विभिन्न धार्मिक आयोजन जैसे हवन पूजा, बैल पूजन और कॉटा पूजन जैसी परंपरागत रस्में भी संपन्न हुईं। जिलाधिकारी ने मिल गेट पर गुलालपुरवा से आए गन्ना कृषक मोतीलाल द्वारा लाए गए पहले बैलगाड़ी और खुदादभारी से गन्ना कृषक रामसुख की ट्रैक्टर ट्राली का वजन कर पर्ची निकाली, जिसके बाद उन्होंने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों एवं गन्ना कृषकों के साथ मिलकर गन्ना डालते हुए पेराई सत्र 2024-25 का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, चीनी मिल समिति नानपारा के उप सभापति वीर चन्द्र वर्मा समेत अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। समारोह में अधिकारियों और गन्ना कृषकों की एक बड़ी संख्या ने भाग लिया, जो इस नई शुरुआत को लेकर उत्साहित दिखाई दिए।