बहराइच डेस्क। भारत को त्यौहारों का देश कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इन त्यौहारों को ज़िंदा रखने के लिए अग्रवाल महिला सभा ने उत्सव नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें देश के विभिन्न उत्सवों को नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया गया।
अभिनन्दन बैंक्वेट हाल में सम्पन्न इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई उसके बाद विभिन्न प्रकार की नाट्य प्रस्तुतियां भी पेश की गई बाहुबली की प्रस्तुति ने लोंगों का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त लोक गीतों पर भी कई नृत्य पेश किए गए तथा बच्चों का फैंसी ड्रेस कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए हाउजिंग गेम भी खेला गया।
कार्यक्रम के सम्बंध में अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष ज्योति बन्सल ने बताया कि श्री श्री अग्रसेन महाराज की जयन्ती के उपलक्ष्य में अग्रवाल महिला सभा हर वर्ष कार्यक्रम करता है उसी परिपेक्ष में इस वर्ष भारतीय सभ्यता व संस्कृति को दिखाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के विभिन्न त्यौहार, उत्सव एवम फसल कटाई में भी जो उत्सव होते है वह सभी दिखाने का प्रयास किया गया है तथा कथकली, मोहिनी अट्टम व भांगड़ा आदि विभिन्न प्रकार त्यौहार दिखाने का भी प्रयास किया है। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अनिल केडिया को सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पहुँची नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारी संस्कृति की शक्ति बढ़ती है। कार्यक्रम में संरक्षक स्नेहा डालमिया, सचिव नेहा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, शकुन घिड़िया, आशा दोचानिया सुमन गोयल, ईशा केडिया, कुसुम बालाजी आदि ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।