बहराइच डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा चेकपोस्ट पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने एक महिला मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। गिरफ्तार महिला के पास से 30 लाख रुपये मूल्य की चरस बरामद की गई है,
रूपईडीहा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि एसएसबी के नेतृत्व में सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान नेपाल की ओर से आ रही एक नेपाली महिला की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। महिला जवान सत्यवती और रेखा कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से चरस बरामद हुआ। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान जिवन कुमारी घृति के रूप में हुई है, जो बागलुड़ (नेपाल) की निवासी है। उसके खिलाफ (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।