
बहराइच डेस्क। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मृत्यु के बाद देशभर में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर कड़ी निंदा की और जोरदार नारेबाजी के माध्यम से आतंकियों तथा उन्हें पनाह देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मयंक अग्रवाल ने किया। उन्होंने किसान डिग्री कॉलेज के पास कार्यकर्ताओं के समागम के बाद केंद्र सरकार से हमले के दोषियों को तुरंत और सख्त से सख्त सजा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। मयंक अग्रवाल ने कहा, “जो भी पहलगाम में हमारे हिंदू भाई मारे गए हैं, उनकी मृत्यु का न्याय सुनिश्चित होना चाहिए। हम आतंकवाद के खिलाफ अपने विरोध को निरंतर जारी रखेंगे और हमलावरों को कठोर दंड की माँग करते हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।”
इसके अतिरिक्त, एनसीसी प्रमुख पंकज सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बेहद निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य है। उन्होंने बताया कि इस हिंसक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और सभी लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
बहराइच में आज हुए इस प्रदर्शन से स्पष्ट संदेश गया है कि देशवासी आतंकवाद के विरुद्ध कठोर संघर्ष के लिए सदा तैयार हैं और इस प्रकार की हिंसक घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।