आश्रयविहीन ग्रामवासियों के लिए बनाये गये आश्रय स्थल

बहराइच डेस्क। जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर तहसील महसी अन्तर्गत मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों के आश्रयविहीन एवं असुरक्षित घरों में रहने वाले ग्रामवासियों के लिए पंचायत भवन अगरौरा दुबहा, रायपुर व चंदपइया तथा संविलियन विद्यालय सिसईया चूणामणि में आश्रय स्थल स्थापित किये गये है। इन आश्रय स्थलों में ग्रामवासियों के सोने के लिए प्रकाश, पेयजल, प्रसाधन, पंखा, बेड इत्यादि के साथ-साथ सुरक्षा के माकूल बन्दोबस्त किये गये हैं। आश्रय स्थलों के लिए नामित नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि इच्छुक ग्रामवासी रात्रि विश्राम कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *