
बहराइच डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार सुबह एक राइस मिल में जोरदार धमाका होने और उसके बाद लगी भीषण आग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस दुर्घटना में पांच मजदूरों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब मिल के अंदर करीब 10 से 12 श्रमिक धान सुखाने के काम में जुटे थे। अचानक राइस मिल का ड्रायर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे मिल परिसर में आग लग गई और धुआं फैलने लगा। आग और धुएं के कारण कई मजदूर बेहोश हो गए। चीख-पुकार फैल गई, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल ले गए।
बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्यों का समन्वय करने लगे। उन्होंने घायलों को अस्पताल में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। हादसे से प्रभावित परिवारों के प्रति उन्होंने गहन शोक व्यक्त किया गया है।
घटना के समय मिल में काम कर रहे श्रावस्ती के निवासी लवकुश ने बताया कि वे धान सुखा रहे थे, तभी ड्रायर फट पड़ा। उन्होंने बताया, “हमने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन धुएं के कारण कुछ लोग बेहोश हो गए। मैंने भागकर आसपास के लोगों से मदद मांगी।”
मृतकों में कन्नौज के बबलू (28), राजनेश (35), गफ्फार अली (40), श्रावस्ती के हूर (50) और बिहार के बिट्टू शाह (30) शामिल हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि दम घुटने से आठ लोग बेहोश हुए थे, जिनमें से पांच ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीन गंभीर रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया है और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि वे प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे और घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
